अलीपुरद्वार : बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में बक्सा बाघ संरक्षित क्षेत्र से लगे एक गांव के पास एक हाथी मृत पाया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजाभटखावा इलाके के गारो बस्ती गांव के पास धान के खेत में हाथी का कंकाल मिला। हाथी की उम्र करीब चार साल थी। अधिकारी ने बताया कि या तो वह बिजली का करंट लगने से मारा गया या किसी जहरीला पदार्थ खाने के कारण उसकी मौत हुई।
यह भी हो सकता है कि बीती रात इलाके में वज्रपात के कारण हाथी की मौत हुई हो। उन्होंने बताया, ‘‘हाथी की मौत का पता लगाने के लिए हमने कंकाल को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। अधिकारी ने बताया कि मध्य जून से ले कर अब तक बक्सा बाघ संरक्षित क्षेत्र के पास दो हाथियों की मौत समेत अलीपुरद्वार जिले में तीन हाथियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वन विभाग उन परिस्थितियों की जांच करेगा कि इतने कम समय में तीन हाथियों की मौत कैसे हुई।