आजादी के अमृत महोत्सव पत्रिका ‘अमृतायनी‘ का विमोचन होगा

उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा ट्रू मीडिया के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पत्रिका ‘अमृतायनी‘ 2022 का प्रकाशन किया गया है। जिसका विमोचन समारोह 14 अप्रेल 2022 को दिल्ली में इन्द्रप्रस्थ विस्तार आईपी कॉलोनी के करिश्मा अपार्टमेन्ट सभाकक्ष में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी भी होगी। समारोह मुख्य अतिथि डॉ. पूनम भाटिया दिल्ली, अध्यक्षता डॉ. पूर्णिमा शर्मा नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि डॉ. ममता सिंह नोएडा, मुख्य वक्ता डॉ. शिवा लोहारिया जयपुर, विशिष्ट वक्ता डॉ. दीपा ‘दीप‘ दिल्ली, विशिष्ट वक्ता डॉ. संगीता शर्मा दिल्ली, विशेष अतिथि मदन मलिक होंगे।

समारोह आयोजक डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की लगातार 20 वर्षो से वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है। पत्रिका में वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं नवीन सदस्यो का साहित्यिक परिचय समसामयिक लेख एवं संस्था की उपलब्धि सम्पन्न समारोह के समाचार चित्र आदि प्रकाशित किये है। पत्रिका के प्रधान संपादक हरेराम वाजपेयी (मार्गदर्शक इन्दौर), सम्पादक ट्रू मीडिया संचालक ओमप्रकाश प्रजापति (नई दिल्ली) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अस्थाना (गाजियाबाद) कुम्मु भटनागर (नोएडा), राष्ट्रीय महासचिव महिला इकाई डॉ. रश्मि चौबे, आराधना श्रीवास्तव, कामना मिश्रा, सोनिया शर्मा, शशि किरन, सुनीता शर्मा, ब्रजबाला शर्मा, शशि त्यागी, रेखा मल्हान, गरिमा गर्ग, डॉ. कविता रायजादा, उमंग सरीन, मजूमदार आदि उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + eight =