नयी दिल्ली। देश में दम तोड़ते कोराेना वायरस के दैनिक संक्रमण के मामले पिछले 715 दिन बाद 1000 से कम दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याम मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान में अब तक 184.70 करोड से अधिक टीके लगे हैं। पिछले 24 घंटे में 913 नए कोविड मामले सामने आए और एक हजार 316 व्यक्ति कोविड से मुक्त हुए है। कोरोना से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 42495089 हो गयी है। देश में कोरोना रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान कोविड-19 के 416 सक्रिय मामले कम होकर 12,597 रह गए है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 714 दिन बाद कोरोना के सक्रिय मामले 13 हजार से कम हुए हैं। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत और पॉजिटिविटी दर 0.29 प्रतिशत है। इस दौरान देश में इस महामारी से 13 लोगों की मौत हुयी है जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,21,358 हो गयी है। देश में मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 156 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 3517 रह गई। चार सौ 58 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6462151 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 68074 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामले एक घटकर 1557 हो गए हैं। इस दौरान 51 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3904049 हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 40054 है। असम में इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या एक घटकर 1348 हो गई है तथा इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 716209 तक पहुंच गई है। मृतकों का आंकड़ा 6639 पर स्थिर रहा।