आसनसोल उपचुनाव के पहले हथियारों की बरामदगी के बाद एक्शन में बंगाल पुलिस

कोलकाता। बीरभूम नरसंहार के बाद पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में चलाए गए तलाशी अभियान के तहत भारी मात्रा में हथियार मिलने से पुलिस अलर्ट पर है।आसनसोल लोकसभा उपुचनाव के पहले हथियारों की बरादमी के बाद बंगाल पुलिस एक्शन में है। शनिवार सुबह पश्चिम बर्दवान जिला सर्किट हाउस आसनसोल में बंगाल और झारखंड पुलिस के बीच समन्वय बैठक हुई। बैठक में आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम के अलावा बंगाल की सीमा से लगे झारखंड की सीमा से लगे धनबाद और जामताड़ा जिला पुलिस के डीआईजी, एसपी, एसएसपी और एसआरपी अधिकारी भी मौजूद थे।

समन्वय बैठक में झारखंड के दो जिलों के ओसी, आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के अधिकारी, विभिन्न थानों के ओसी, पूर्वी बर्दवान, बांकुरा, पुरुलिया और बीरभूम के अधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के पहले अपराधियों पर नकेल कसेगी। बता दें कि शनिवार को पश्चिम बंगाल से सटे राज्य झारखंड के दुमका जिले में कोलकाता एसटीएफ ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस दौरान अर्धनिर्मित हथियार के साथ गन बनाने वाली मशीन भी बरामद की गयी है। मौके पर एक महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 11 =