अशोक कुमार ताँती । बिहार, मुंगेर की इषिता बनी गोल्ड मेडलिस्ट। इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ मैथेमेटिक्स प्रतियोगिता परीक्षा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली द्वारा आयोजित परीक्षा में 100 में से 100 अंक लाकर प्रथम रैंक स्टेट लेवल, प्रथम स्थान ज़ोनल लेवल पर रिकॉर्ड हासिल की है मुंगेर बिहार की छह वर्षीय बेटी इषिता ने। न केवल इस उपलब्धि से बिहार का नाम रौशन किया है बल्कि अपने पान समाज का नाम भी रौशन किया है। नई दिल्ली के क्वीन वैली इंटरनेशनल स्कूल द्वारिका में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छह वर्षीय इषिता मूल रूप से मुंगेर बिहार के रहनेवाली है। इषिता के पिता ब्रजेश कुमार दिल्ली विधुत बोर्ड में जनरल मैनेजर के पद पर पदस्थापित हैं, वहीं माँ प्रीति घरेलू महिला है।
इषिता पढ़ने में बहुत ही तेज़ तर्रार छात्रा है। गणित में हमेशा अव्वल रही है। जिसके कारण विद्यालय के सभी शिक्षक हमेशा इषिता की तारीफ करते रहते हैं। गणित विषय में जबरदस्त पकड़ के कारण ही इषिता को इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ़ मैथेमैटिक्स परीक्षा में शामिल होने के लिए माता पिता के साथ ही घर वाले एवं शिक्षकों ने इषिता को प्रोत्साहित किया। इसी का परिणाम है कि इषिता ने हजारों छात्रों के बीच परीक्षा दे कर केवल अपने विद्यालय के ही नहीं, बल्कि दिल्ली की टॉपर गोल्डमेडलिस्ट बनी। इषिता केवल पढ़ाई में ही अव्वल नहीं है वरन उसे डांस करने का भी शौख है।