खड़गपुर । रामपुरहाट की नारकीय घटना के विरोध में एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) की ओर से पूर्व मेदिनीपुर जिले के विभिन्न भागों में विरोध प्रदर्शन किया गया। पिछले सोमवार की रात बीरभूम के बटकुई में हुई वारदात में तृणमूल के उप प्रमुख भादु शेख की हत्या हो गई और इसके परिणामस्वरूप, कुछ लोगों के घरों में आग लगा दी गई। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी द्वारा मेचेदा, तमलुक और पूर्वी मिदनापुर जिले के अन्य स्थानों में आज तत्काल और अनुकरणीय दंड की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
पार्टी की जिला समिति की सचिव अनुरुपा दास ने कहा कि छोटा अंगरिया-मैपीठ-नानूर-नंदीग्राम की तरह रामपुरहाट के बटकुई में भीषण नरसंहार सत्ताधारी दल के इशारे पर किया गया। हमारी पार्टी की ओर से कल धरना प्रदर्शन कर विधानसभा गेट पर धरना देकर गिरफ्तारी दी गई थी। पुलिस ने 39 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 15 महिलाएं थीं, उन्हें प्रिज्मा-हरि ले जाया गया। घटना के विरोध में जिले भर में आज भी विरोध दिवस का आह्वान किया गया है।