आजादी के अमृत महोत्सव में मातृशक्ति सम्मान समारोह में 75 का अभिनंदन होगा

उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 10वें वर्ष में मातृशक्ति सम्मान समारोह में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मालवा प्रांत की शिक्षा, साहित्य, संस्कृति एवं समाजसेवा में सक्रिय 75 महिलाओं को मातृशक्ति सम्मान में अभिनंदन पत्र भव्य समारोह में आगामी भारतीय नववर्ष पर शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में 3 अप्रेल को अतिथि सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं काव्य गोष्ठी भी होगी।

यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि मातृशक्ति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि हरेराम वाजपेयी (अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर), विशिष्ट अतिथि डॉ. देवेन्द्र जोशी (पत्रकार, वरिष्ठ साहित्यकार) एवं डॉ. संतोष पंड्या (निदेशक संस्कृत कालिदास अकादमी उज्जैन), मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा (अध्यक्ष कला संकाय, कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन) एवं अध्यक्षता ब्रजकिशोर शर्मा (अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना) तथा विशिष्ट अतिथि जीवनप्रकाश आर्य (अध्यक्ष आर्य समाज उज्जैन) एवं डॉ. शीला कुशवाह (शीलेश्वरी देवी) होगी। संगोष्ठी का विषय – ‘‘मातृवंदना धर्म, अध्यात्म, विज्ञान के परिप्रेक्ष्य में‘‘ में आयोजित रहेगी। काव्य गोष्ठी-‘‘मातृवंदना एवं भारतीय संस्कृति‘‘ पर होगी।

समारोह की प्रस्तावना डॉ. प्रभु चौधरी (राष्ट्रीय महासचिव उज्जैन) आयोजक अर्पणा जोशी, सह आयोजक प्रगति बैरागी, संयोजक डॉ. इन्दु सिन्हा, सह संयोजक हेमलता शर्मा एवं स्वागताध्यक्ष हेमलता तोमर तथा संचालक डॉ. रेखा भालेराव होगी। समारोह में मातृशक्ति सम्मान से डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. नीलम तेजवानी, प्रभा बैरागी, मणिमाला, शीतल राघव, मनोरमा जोशी, प्रभा तिवारी, ज्योति चौहान, डॉ. दविन्दर कौर होरा, डॉ. सीमा जोशी, निर्मला रावल, जया पाण्डे, हेमा अग्रवाल, पूजा यादव, संगीता आशापुरे, सुषमा शुक्ला, संगीता श्रीवास्तव, निशा पंडित, डॉ. निशा जोशी, पूजा शर्मा, निशा पंडित, नेहा रामचंदानी, कल्पना शाह, ज्योति जलज, ज्ञानेश्वरी शिन्दे, संध्या शिवहरे, डॉ. मनीषा ठाकुर, डॉ. मंजूश्री जायसवाल, हेमलता शर्मा, हेमलता तोमर, डॉ. इन्दु सिन्हा, डॉ. रेखा भालेराव आदि 75 महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 15 =