रोहतक। आईएमटी के नजदीक अस्थल बोहर माजरा गांव के पास झाड़ियों में पश्चिम बंगाल के एक युवक का शव मिला है। 24 वर्षीय रुबेल के सिर और चेहरे पर ईटों से वार किया गया है। आईएमटी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी कृष्ण कुमार लोहचब ने बताया कि रविवार दोपहर ग्रामीणों ने सूचना दी कि झाड़ियों के अंदर एक युवक का लहूलुहान हालत में सब पड़ा हुआ है। एएसपी के अलावा आईएमटी थाने से एसआई रतन सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया ने वारदात का सुराग ढूंढने का प्रयास किया।
मृतक के चेहरे व सिर पर बार-बार वार किए गए थे ताकि पहचान को छुपाया जा सके। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। मृतक की पहचान माजरा गांव के पास ही झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले रुबेल के तौर पर हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रुबेल शनिवार को करीब 11:00 बजे घर से गया था। उसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजन उसे अभी ढूंढ रहे थे कि शव मिलने की सूचना आ गई।रुबेल की हत्या किसने और क्यों की, इसकी पुलिस अभी जांच पड़ताल कर रही हैं।