कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा ने गुरुवार को विपक्ष व भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव मंजूर कर लिया। अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने भाजपा के चार बागी विधायकों को सदन में उनके भाषण में व्यवधान डालने पर आयकर छापे डलवाने की धमकी दी थी। अधिकारी के खिलाफ विधानसभा ने विशेषाधिकार प्रस्ताव को मंजूर करने के बाद उसे विशेषाधिकार समिति को भेजा है। स्पीकर बिमान बनर्जी ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही यह जानकारी दी।
शुभेंदु अधिकारी पर टीएमसी विधायक कृष्ण कल्याणी, सौमेन रॉय, विश्वजीत दास और तन्मय घोष को धमकाने का आरोप लगा है। विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा कि प्राथमिक रूप से यह आरोप सही प्रतीत हो रहा है। इसलिए इसे स्वीकार किया जा रहा है और इसे विशेषाधिकार कमेटी को पूर्ण जांच के लिए भेज दिया गया है, हालांकि विधानसभा में मुख्य सचेतक और बीजेपी विधायक मनोज टिग्गा ने इस आरोप को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि यह आरोपी पूरी तरह से गलत है।