उमेश तिवारी, हावड़ा । शरत सदन के प्रांगण में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। वार्ड 29 के पूर्व पार्षद शैलेश राय के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पांच हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का शुभारंभ किया। 18 मार्च को होली है ऐसे में होली से पूर्व इस कार्यक्रम से लोगों पर होली का खुमार चढ़ गया। इस मौके पर शिव चर्चा का भी आयोजन किया गया था। शिव चर्चा में भाग लेनेवाली शिव भक्तों ने भी होली मिलन समारोह में भाग लिया।
दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम शाम 6 बजे तक चला। मौके पर शैलेश राय ने कहा कि शिव आज भी सबके गुरु हैं ऐसे में उनको याद करने का सबसे अच्छा माध्यम है शिव चर्चा। उन्होंने कहा कि माध्यमिक परीक्षार्थियों को ध्यान में रखकर ही शरत सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।