उत्तराखंड । आज सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका के उत्तराखंड अध्याय द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ऑनलाइन कवि सम्मेलन के माध्यम से मनाया गया। जिसमें ऑनलाइन माध्यम से देश के तमाम राज्यों के कवि-कवित्रियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका के संपादक और सह राष्ट्रीय सलाहकार श्याम कुंवर भारती ने कहा कि सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका सिर्फ भारत में ही नहीं पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रही है। उन्होंने बताया कि सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका का स्थापना दिवस जो जनवरी में ऑफलाइन माध्यम से किया जाना था किंतु कोरोना प्रोटोकॉल के चलते कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित करना पड़ा किंतु अब 16 मार्च को पटना बिहार में पत्रिका का स्थापना दिवस ऑफलाइन रूप से धूम धाम से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन व आयोजन सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका के उत्तराखंड अध्याय के राज्य सलाहकार व राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार दीपांशु पांडे ने किया। आज के कार्यक्रम में कंचन उपाध्याय, किरन पंत, रेखा कापसे, रानी नारंग, सरला विजय, सरोज साहू, ममता, गीता, मीना सिन्हा, निर्दोष जैन, जतिन कुमार, रविंद्र कुमार शर्मा, अंजनी कुमार, अशोक गोयल, भीम सिंह, नगेंद्र बाला, ईश्वर चंद्र, सत्येंद शर्मा, समेत अनेक लोगों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करके कार्यक्रम पर चार चांद लगा दिए।