कोलकाता : माकपा के पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) का विस्तार राजनीति से प्रेरित कदम है और बिहार चुनावों को ध्यान में रखकर उठाया गया है। उन्होंने दावा किया कि देश के पास खाद्यान्न का 10 लाख करोड़ मैट्रिक टन का भंडार है, जो आवश्यकता से तीन गुना अधिक है।
लेकिन बिहार चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री ने छठ पूजा तक ही मुफ्त राशन योजना की घोषणा की। सलीम ने केंद्र से सभी को दिसंबर तक मुफ्त राशन देने की मांग की। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में मंगलवार को प्रधानमंत्री ने पीएमजीकेएवाई का विस्तार दीवाली और छठ पूजा तक यानी नवंबर महीने के आखिर तक करने की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा था कि इस योजना के तहत सरकार 80 करोड़ से ज्यादा गरीब भाई-बहनों को, परिवार के हर सदस्य को हर महीने पांच किलो गेहूं या पांच किलो चावल मुफ्त मुहैया करायेगी।