ब्राजील में बारिश से मची तबाही, 185 लोगों की मौत

ब्रासीलिया। ब्राजील में रियो डी जनेरिया के उत्तरी पेट्रोपोलिस शहर में मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ और उसके बाद हुए भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 185 हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। रियो डी जनेरियो राज्य के अग्निशमन विभाग ने कहा, भारी बारिश और भूस्खलन की एक नई आशंका के बीच 400 से अधिक बचावकर्मियों को मंगलवार अपना बचाव अभियान स्थगित करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि अभी भी 85 लोग लापता हैं।

रियो डी जनेरियो के गवर्नर क्लाउडियो कास्त्रो ने कहा कि 15 फरवरी को सन् 1932 के बाद से सबसे भारी बारिश हुई। मंगलवार से यहां दुकानें फिर से खुलने लगी हैं, लोगों ने भी शहर में साफ-सफाई का काम करना शुरू कर दिया है। कचरा संग्रहण कंपनी के अनुसार, भूस्खलन और बाढ़ से उत्पन्न लगभग 620 टन मिट्टी और मलबे को अब तक हटाया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 1 =