कटक : कोरोना वायरस के मद्देनजर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बिना कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा शुरू हुई। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कुछ शर्तां के साथ वार्षिक यात्रा का आयोजन करने की अनुमति दे दी थी। डीजीपी अभय ने बताया कि किसी तरह की भीड़ को जमा होने से रोकने के लिए पुरी जिले में सोमवार से बुधवार दोपहर दो बजे तक कर्फ्यू लगाया है।
अधिकारियों ने बताया कि नौ दिवसीय उत्सव के लिए विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल के 50 से कई अधिक दस्ते (एक दस्ते में 30 कर्मी हैं) तैनात किए गए हैं और सीसीटीवी लगाए गए हैं। पुरी के सभी प्रवेश बिंदू भी सील कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि रथ यात्रा में शामिल होने वाले पुजारियों और पुलिस कर्मियों की सोमवार रात अनिवार्य कोविड-19 जांच की गई थी, रिपोर्ट में उनके संक्रमित ना पाए जाने के बाद उन्हें उत्सव में शामिल होने की अनुमति दी गई।
नौ दिन तक चलने वाले इस उत्सव की शुरुआत रथ यात्रा से होती है। अपने-अपने रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ, भगवान बलराम और देवी सुभद्रा यहां गुडिचा मंदिर तक आते हैं और फिर वापसी करते हैं।