खड़गपुर : राम भक्त वानर की भक्ति देख खड़गपुर के निवासी सन्न रह गए। अमावस्या का दिन। मां काली के मंदिर में पूजा चल रही थी। इसके बगल में बजरंगबली का मंदिर था। वीर हनुमान का अचानक आगमन! पहले तो उन्होंने सिंदूर के छींटे लेकर बजरंगबली के मंदिर में प्रवेश किया, फिर निषेध के बावजूद बिना किसी की बात सुने सीधे मां काली के मंदिर में चला गया। मंदिर में मां काली के लिए भोग, प्रसाद और फूल रखा था।
मां काली का प्रसाद खाकर पवनपुत्र बीर हनुमान शांत हो गए। निःसंदेह मिनी इंडिया (खड़गपुर) के वासी यह नहीं सोच पा रहे हैं कि इसे रामभक्त की सनक कहें या रामभक्ति! शहर के तीन नंबर रेल कालोनी, काली मंदिर के वायरल वीडियो की इन दिनों शहर में खासी चर्चा है।