बारबाडोस। कप्तान मोईन अली (63 रन और 28 रन पर दो विकेट) के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को चौथे टी20 मुकाबले में शनिवार को 34 रन से हराकर पांच मैचों की सीरिज में 2-2 से बराबरी कर ली। सीरिज का पांचवां और निर्णायक मैच रविवार को खेला जाएगा। वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में छह विकेट पर 193 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
ओपनर जैसन रॉय ने 42 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों के सहारे 52 रन बनाये जबकि कप्तान मोईन ने मात्र 28 गेंदों में एक चौका और सात छक्के उड़ाते हुए 63 रन ठोक डाले। विंडीज की तरफ से जैसन होल्डर ने 44 रन देकर तीन विकेट लिए।