नेशनल अमेजिंग गोदावरी मेमोरियल अवार्ड डॉ धृति बनर्जी को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं वैज्ञानिक योगदान के लिए दिया गया
एनवायरमेंटल स्टडीज एवं डिजास्टर मैनेजमेंट पुस्तक का हुआ विमोचन
बायोलोजिकल सांइस पर्यावरण पृथ्वी एवं जलवायु विज्ञान आपदा प्रबंधन तथा कोविड के संबंध में शोधकर्ता कर रहे हैं मंथन
खजुराहो । द्विसहस्राब्दी वर्ष से संचालित मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मध्यप्रदेश शासन एवं नीति आयोग केंद्र सरकार से संबंद्ध एनवायरनमेंट एंड सोसल वेलफेयर सोसायटी खजुराहो द्वारा खजुराहो के स्थानीय होटल में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 30 एवं 31 जनवरी 2022 को किया जा रहा है। इस वर्ष यह संगोष्ठी “पर्यावरणीय तनाव का मानव पर प्रभाव एवं आपदा प्रबंधन” विषय पर आधारित है। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. धृति बनर्जी निदेशक जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज भारत सरकार कोलकाता विशिष्ट अतिथि डॉ. शिवेष प्रताप सिंह प्राचार्य शासकीय विज्ञान महाविद्यालय सतना अध्यक्षता डॉ. शिव मालवीय डिप्टी सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन कमिशन ने की। इस अवसर पर प्राध्यापक वरिष्ठ समाजसेवी सहित पर्यावरणविद शोधकर्ता एवं विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
पर्यावरण संरक्षण के लिए संवेदनशीलता जरूरी है। अगर सही समय और तुरंत निर्णय नहीं लिये गये तो परिणाम और भी घातक सिद्ध हो सकते हैं। उक्त उद्गार डॉ. बैनर्जी ने राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में वयक्त किये। एनवायरमेंटल स्टडीज एवं डिजास्टर मैनेजमेंट पर डॉ. अश्वनी कुमार दुबे द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि यह पुस्तक आपने यह सही समय पर लिखी गई है ये वर्तमान समय के लिए बहुत उपयोगी सावित होगी। उद्घाटन सत्र में ई एस डब्लू सोसायटी द्वारा दिए जाने वाला नेशनल अमेजिंग गोदावरी मेमोरियल अवार्ड डॉ धृति बनर्जी को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं वैज्ञानिक योगदान के लिए दिया गया।
कान्फ्रेंस के आयोजक एवं अध्यक्ष डाॅ. अश्वनी कुमार दुबे ने बताया कि उदघाटन सत्र के उपरांत तकनीकी सत्र में इस अधिवेशन में बायोलोजिकल सांइस पर्यावरण पृथ्वी एवं जलवायु विज्ञान आपदा प्रबंधन के संबंध में शोध पत्रों का वाचन किया किया गया। जिसमें आमंत्रित व्याख्यान डॉ. संदीप आर्य बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी तृप्ति यादव इंस्टीट्यूट ऑफ एनवायरमेंट एंड डेवलपमेंट स्टडीज झांसी, अनिल केवट तमिलनाडु जयललिता फिशरीज यूनिवर्सिटी तमिलनाडु, शिवानी पाठक कॉलेज आफ फिशरीज साइंस जबलपुर, रूबी यादव बायोडायवर्सिटी एंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन लखनऊ विश्वविद्यालय, अमित यादव डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी एंड एनवायरमेंट महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट, डॉ. राजेश कुमार पांडे वनस्पति विज्ञान विभाग बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी सहित अन्य शोधार्थियों ने अपने अपने शोध पत्र का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किये।
डॉ. प्रह्लाद दुबे, डॉ. अमित पाल, मोहम्मद मंसूर आलम, डॉ. राजेश कुमार पांडे, डॉ. संदीप आर्य ने चेयरमैन एवं चेयरमैन की महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। एनवायरमेंट एंड सोसल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सभी सम्माननीय अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अश्वनी कुमार दुबे एवं आभार डॉ शिवेष प्रताप सिंह प्राचार्य शासकीय विज्ञान महाविद्यालय सतना ने किया।