तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। खड़गपुर की अग्रणी सामाजिक संस्था “दिशा फाउंडेशन” के गणतंत्र दिवस समारोह में सौ से अधिक बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण कर सदस्यों ने अपने सामाजिक सरोकार के संकल्प को पूरा करने की दृढ़ता दिखाई। स्थानीय नगरपालिका वार्ड 9 के कुम्हारपाड़ा में आयोजित समारोह में गीत – संगीत और गायन के माध्यम से राष्ट्र वंदना की गई। समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में वरिष्ठ नेता देवाशीष चौधरी, सोमनाथ बिशोई, चंद्रशेखर तिवारी, प्रभात हलधर, विश्वजीत मंडल, अनिल पोद्दार, जयराम सिंह, संजीव डांगुआ तथा डॉ. प्रीतिश शिवहरे व डॉ. नुपूर शिवहरे आदि शामिल रहे। दिशा फाउंडेशन के संयोजक व पूर्व सभासद सोमनाथ बिशोई ने कहा कि कोरोना काल की सक्रियता के बाद आज हमने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की। जल्द ही हम अनुपयोगी वस्तु और औषधि बैंक की संकल्पना को मूर्त रूप देंगे।
चिकित्सकों की सलाह पर दवाएं जरूरतमंदों के बीच वितरित की जाएगी। गणतंत्र दिवस पर बोलते हुए वरिष्ठ नेता देवाशीष चौधरी ने कहा ‘देशवासी राष्ट्र नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की रहस्यमय गुमशुदगी और शहीद खुदीराम बोस की फांसी से आज भी विचलित है। संविधान ने हमारे अधिकारों को परिभाषित किया है। लेकिन व्यवहार में हम इसके विपरीत आचरण करते हैं। बच्चे के जन्मदिन पर हम तमाम दिखावा करते हैं, लेकिन अधिकार समझ कर उस बच्चे से यह नहीं पूछते कि आज तुम क्या खाना पसंद करोगे। पसंद के खाने से ही तुम्हारा जन्मदिन मनेगा। यह विरोधाभास नागरिक अधिकारों की जड़ों को कमजोर करता है।