हावड़ा । 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मध्य हावड़ा के नेताजी सुभाष रोड स्थित 28 नंबर वार्ड में शीतताप नियंत्रित शववाही गाड़ी और विभिन्न रास्तों पर एलईडी लाइट का उद्घाटन विधायक और मंत्री अरूप राय द्वारा किया गया।शीतताप नियंत्रित शववाही गाड़ी तथा एलईडी लाइट का संपूर्ण व्यय समवाय मंत्री अरूप राय के विधायक निधि द्वारा किया गया है। इस मौके पर अरूप राय ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार सभी नागरिकों की सुविधा के लिए कार्य कर रही है और इसके तहत ही विभिन्न रास्तों पर एलईडी लाइट लगा कर आलोकित किया गया है तथा शीतताप नियंत्रित शववाही गाड़ी का उद्घाटन किया जा रहा है।
तृणमूल कांग्रेस और इसके कार्यकर्ता नागरिकों की सेवा में हमेशा से तत्पर रहे हैं और आगे भी रहेंगे। इस कार्यक्रम में 28 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के सभापति शैलेन दास समेत अन्य नेतागण जैसे निलय घोषाल (सभापति मध्य हावड़ा तृणमूल कांग्रेस), भास्कर भट्टाचार्य (भूतपूर्व मेयर परिषद एचएमसी), सृष्टिधर घोष (जनस्वास्थ्य कार्यकारी अध्यक्ष, हावड़ा जिला परिषद), श्यामल मित्रा (भूतपूर्व मेयर परिषद एचएमसी) तथा सैकड़ों तृणमुल कार्यकर्ता तथा हजारों स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। पूरा कार्यक्रम 28 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के सभापति शैलेन दास जिनकी लोकप्रियता इलाके में पार्टी कार्यकर्ता से अधिक समाज सेवक की है, की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुई और इस इलाके के लोग भी काफी खुश नजर आए।