कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि चीन के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद संकट की इस घड़ी में उनकी सरकार दृढ़ता से केंद्र के साथ खड़ी है। उन्होंने केंद्र से आग्रह किया कि रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अवसंरचना क्षेत्रों में चीन की कंपनियों को निवेश की अनुमति न दी जाए।
उनकी पार्टी के सूत्रों ने कहा कि चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को संकट के समय ‘‘एकजुट होकर खड़ा रहना चाहिए और यह एकजुट होकर खड़ा रहेगा।’’
तृणमूल कांग्रेस के एक सूत्र ने बनर्जी के हवाले से कहा, ‘‘संकट की इस घड़ी में हम सरकार (केंद्र) के साथ खड़े हैं। हम जीतेंगे। हम एक राष्ट्र के रूप में एक होकर लड़ेंगे।’’ सूत्र ने कहा, ‘‘बैठक के दौरान, हमारी पार्टी प्रमुख ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि चीनी कंपनियों को दूरसंचार, रेलवे, उड्डयन और अन्य महत्वपूर्ण अवसंरचना क्षेत्रों में निवेश की अनुमति न दी जाए।’’