संवाददाता : सबंग थाना क्षेत्र के बुड़ाल अंचल के केड़ु ग्राम में विगत बुधवार को स्थानीय किशोरी कावेरी धाड़ा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। मंगलवार से लापता कावेरी का शव संदिग्ध हालत में पान बैराज में फंदे से लटकता मिला था। शुक्रवार को सांत्वना देने पहुंचे सांसद डॉ. मानस भुइयां और विधायक गीता भुइयां से लोगों ने दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और कठोर सजा दिलाने की मांग की ।
लोगों ने बताया कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य की दोनों किडनी खराब हो चुकी है। तिस पर यह हृदयविदारक घटना दोहरी मुसीबत की तरह है। डॉ. भुइयां और गीता देवी ने पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान वरिष्ठ नेता अमल पंडा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।