लंदन : (एएफपी) एफवन के पूर्व प्रमुख बर्नी एक्लेस्टोन ने कहा है कि इस सत्र की फार्मूला वन चैंपियनशिप रद्द होनी चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस संकट के कारण इस बार इसे वैध मानने के लिये पर्याप्त रेस होने की संभावना नहीं है। कोरोना के कारण 2020 सत्र की पहली आठ रेस स्थगित या रद्द कर दी गयी है तथा इस महामारी का प्रकोप जारी रहने के कारण बाकी बची 14 रेस में से अधिकतर को लेकर आशंका बनी हुई है। चैंपियनशिप को वैध मानने के लिये कम से कम आठ रेस का पूरी होना अनिवार्य है और एफवन के पूर्व मुख्य कार्यकारी एक्लेस्टोन का मानना है कि यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें इस साल चैंपियनशिप रोक देनी चाहिए और अगले साल इसे शुरू करना चाहिए क्योंकि मुझे नहीं लगता कि हम उतनी रेस पूरी कर पाएंगे जिससे कि चैंपियनशिप वैध मानी जा सके। ‘मुझे जितना याद है इसके लिये आठ रेस की जरूरत पड़ेगी और मुझे नहीं लगता कि इतनी रेस हो पाएंगी। यह मुश्किल स्थिति है।