- कोविड प्रोटोकॉल का रखा गया विशेष ध्यान
कोलकाता। गार्डनरिच महानगर जनकल्याण सेवा समिति द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मटियाब्रुज स्थित बिचाली घाट पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा शिविर कैम्प लगाया गया और और समिति के सभी सदस्य सेवा करने के के लिए तत्पर पाए गए इस मोके पर घाट पर उपस्थित कार्यक्रम प्रभारी श्री मंगल गौर जिनके नेतृत्व में पूरी व्यवस्था की गई उन्होने हमे बताया कि घाट पर सैकड़ो श्रद्धलुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है उनके लिए समिति द्वारा चाय एवं बिस्कुट वितरण की व्यवस्था की गई है।
घाट पर उपस्थित समिति के सदस्य राकेश वर्मा जी ने हमे बताया कि प्रतिवर्ष समिति द्वारा करीब दो क्विंटल चावल की खिचड़ी का वितरण कैम्प के माध्यम किया जाता है किंतु कोविड परिस्थितियो को देखते हुए इस वर्ष खिचड़ी का आयोजन समिति द्वारा निर्णय कर रद्द कर दिया गया है। और कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन का पूरा सहयोग हमे मिलता है मोके पर उपस्थित रहे समिति के महासचिव दुर्गा प्रसाद बर्मन,
उपाध्यक्ष जमुना प्रसाद स्वर्णकार, कार्यक्रम प्रभारी मंगल गौर, सरूप चंद साव, राकेश वर्मा, धर्मवीर भारती, राजेश वर्मा अनिल वर्मा, उतपुलेन्दु चक्रवर्ती, शैलेश साव, कार्तिक साव, भोला ठाकुर, गंगा साव, राजेश सिंह एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे बिट्टू साव एवं उनकी पूरी टीम ने मिलकर घाट की सफाई में मुख्य भूमिका निभाई है।