तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : ओमिक्रोन और कोरोना वायरस को लेकर रेलनगरी खड़गपुर में भी जनजीवन गहरे तक प्रभावित होता जा रहा है। जनवरी में होने वाले कई बड़े त्योहारों पर भी इसका असर साफ दिखने लगा है। रेल क्षेत्र के ओल्ड सेटलमेंट स्थित वैकुंठ मुखद्वार श्री वेंकटेश्वर स्वामी (बालाजी) देवस्थानम (गणेश मंदिर) कमेटी की ओर से शनिवार को मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दामोदर राव, उपाध्यक्ष राजा राव, सचिव आर. किशोर तथा सहायक सचिव श्री राव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन और कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए आगामी 13 जनवरी को वैकुंठ एकादशी पर मंदिर परिसर में हर साल होने वाले दीप आराधना का कार्यक्रम इस बार स्थगित रखा गया है।
क्योंकि धर्म और अध्यात्म मानव कल्याण के लिए है। इस संकट की घड़ी में लोगों को संक्रमण से बचाना भी महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए लोगों से अपील की जाती है कि वे सतर्क रहें और मकर संक्रांति का पर्व घर पर रह कर ही मनाएं। बता दें कि रेलशहर खड़गपुर में तेलुगूभाषियों की संख्या करीब एक लाख है। मकर संक्रांति इस समुदाय के सबसे बड़े त्योहारों में एक है। वैकुंठ एकादशी पर हर साल मंदिरों में भक्तों का विशाल समागम होता आया है। लेकिन इस बार परिस्थितियां काफी अलग है। लिहाजा पारंपरिक कार्यक्रमों में परिवर्तन किया जा रहा है।