खड़गपुर, संवाददाता : कोरोना काल में सरकार को लॉक डाउन और अन लॉक दोनों मोर्चे पर फेल बताते हुए मंगलवार को वामपंथी कार्यकर्ताओं ने खड़गपुर के मलिंचा पानी टंकी के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में काली नायक, सबुज घोड़ाई, नंटू मंडल तथा विप्लव भट आदि शामिल रहे।
सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कोरोना की रोकथाम और इसके लिए लगाए गए लॉक डाउन तथा अनलॉक दोनों में सरकार विफल साबित हुई है। अपनी नाकामी छिपाने को सरकार अब श्रम नीतियों से खिलवाड़ करने पर तुली है, जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। श्रमिकों के अधिकार और उनकी सामाजिक – आर्थिक सुरक्षा में किसी भी प्रकार कि शिथिलता दिखाई देने पर वामपंथी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।