नयी दिल्ली। संन्यास ले चुके अंतरराष्ट्रीय क्रिकटरों की पेशेवर क्रिकेट लीग ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग’ ने गुरूवार को घोषणा की कि शोएब अख्तर और सनत जयसूर्या उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो अगले महीने शुरूआती चरण में एशिया लायंस की टीम के लिये खेलेंगे। यह लीग तीन टीमों के बीच ओमान के अल अमेरात क्रिकेट स्टेडियम में खेली जायेगी। एशिया लायंस के अलावा अन्य दो टीमें भारत और शेष विश्व की होंगी।
एशिया लायंस में अख्तर, शाहिद अफरीदी, जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद युसूफ, उमर गुल, यूनिस खान और असगर अफगान शामिल हैं। भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री लीजेंड्स क्रिकेट लीग के आयुक्त हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह शीर्ष स्तर का रोमांचक क्रिकेट होगा। पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के एशियाई दिग्गज खिलाड़ी एक साथ मिलकर एक टीम में हैं जिससे अन्य दो टीमों को निश्चित रूप से कड़ी चुनौती मिलेगी।अफरीदी, मुरली, चामिंडा, शोएब मलिक सभी एक टीम में खेल रहे हैं, यह धमाल होगा।