सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में सेवोके-रंगपो रेल परियोजना स्थल पर मिट्टी का ढेर गिरने से दो मजदूरों की उसके नीचे दबकर मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों के मुताबिक यह घटना रविवार रात कालीखोला में उस समय हुई जब एक रेल पुल के लिए खंभा बनाने के लिए खुदाई का काम चल रहा था।मृतकों की पहचान संतोष राय और कारू उरांव के रूप में की गयी है, दोनों झारखंड के रहने वाले थे। रॉय और उरांव एक जगह काम कर रहे थे तभी ऊपर से मिट्टी उनके ऊपर गिर पड़ी।
अधिकारियों के मुताबिक अन्य मजदूरों ने तुरंत दोनों को मिट्टी के ढेर से निकाला और एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।कलिम्पोंग की जिलाधिकारी आर विमला ने कहा, ‘‘ इस घटना को लेकर हम रेलवे के अधिकारियों के संपर्क में हैं।’’ 44 किलोमीटर लंबी परियोजना, जिसमें बहुत देरी हुई है, सिक्किम को देश के रेलवे नेटवर्क से जोड़ने का काम करेगी।