सैमको को फ्लेक्सी फंड से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद

कोलकाता। म्युचुअल फंड बाजार की नई कंपनी सैमको को अगले महीने उतारे जाने वाले अपने फ्लेक्सी-कैप फंड से 5,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है। सैमको एएमसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमेश कुमार मेहता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि निवेशकों एवं वितरकों से मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए इस कंपनी के फ्लेक्सी-कैप फंड को अच्छा समर्थन मिलने की उम्मीद है।

मेहता ने कहा कि यह फंड 17 जनवरी को बाजार में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस फंड के तहत 16 घरेलू कंपनियों और नौ विदेशी कंपनियों के शेयरों में निवेश करने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि कंपनी के परीक्षण में एनएसई 500 में शामिल 40 कंपनियों के ही शेयर खरे साबित हुए हैं।

मेहता के मुताबिक, पिछले 20 वर्षों में म्युचुअल फंड उद्योग में अत्यधिक पूंजी लगी है और अल्पकाल में लगने वाले झटकों के बावजूद इसकी वृद्धि जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार विदेशी संस्थागत निवेशकों के बिकवाल होने के बावजूद जुझारू बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =