कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में पार्क में स्थित कृत्रिम झील ‘रबींद्र सरोवर’ में मछलियों के मृत मिलने के करीब दो महीने बाद कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण (केएमडीए) ने कहा कि वह जलाश्य में तरल अक्सीजन डालने के विकल्प पर विचार कर रहा है। केएमडीए की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अंतरा आचार्य ने बताया कि रबीन्द्र सरोवर में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने के तरीकों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया गया है। इस झील में कई प्रजातियों की मछलियों के साथ-साथ परिंदे भी पाए जाते हैं।
आचार्य ने कहा, “हम उन कंपनियों के साथ बातचीत करने की प्रक्रिया में हैं जो पानी में तरल ऑक्सीजन डालने में विशेषज्ञता रखती हैं। हम विशेषज्ञों के सलाह-मशविरे से अन्य विकल्प भी तलाश रहे हैं। समय पर फैसला लिया जाएगा।”अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में 30 से अधिक मछलियां झील में मृत मिली थी, जिसके बाद केएमडीए ने निरीक्षण किया था और पाया था कि झील में ऑक्सीजन का स्तर कम हो गया है।