कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 507 नए मामले आए जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 42 अधिक है। इन नए मामलों के आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,20,229 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन से यह जानकारी मिली। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कोलकाता और उत्तर 24 परगना में संक्रमण के 258 नए मामले आए। संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 19,562 हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, उत्तर 24 परगना में कोविड-19 से चार मरीजों की मृत्यु हुई जबकि कोलकाता में दो लोगों की जान गई।
वहीं, दक्षिण 24 परगना, हुगली और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हुई।पिछले 24 घंटे के दौरान 512 और लोग संक्रमण से उबरे हैं जिससे अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 15,93,091 हो गई है। पश्चिम बंगाल में वर्तमान में 7576 उपचाराधीन रोगी हैं जो एक दिन पहले की तुलना में 14 कम हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 35,201 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है और अब तक 2,05,71,892 नमूनों की जांच हुई है।