तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : रक्तदान एक महान कर्म है, क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। समय-समय पर रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का उचित सम्मान जरूरी है। कोरोना काल में रक्त संकट दूर करने के लिए आयोजित रक्तदान शिविर में यह बात वक्ताओं ने कही। होमगार्ड दिवस पर पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस की ओर से यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मेदिनीपुर पुलिस लाइन में आयोजित किया गया था।
इस शिविर में अपर पुलिस अधीक्षक अम्लान कुसुम घोष समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व अधिकारी उपस्थित रहे। कोरोना काल में कहीं रक्त की कमी न हो, इसी उद्देश्य के लिए यह शिविर आयोजित किया गया, जिसमें करीब 200 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। आयोजन में खड़गपुर महकमा अस्पताल के ब्लड बैंक की भी सक्रिय सहभागिता रही। होमगार्ड दिवस की महत्ता पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि विधि व्यवस्था में इनकी भी बड़ी भूमिका है।