ताकेरश कुमार ओझा, खड़गपुर : आर्थिक-सामाजिक दृष्टि से पिछड़े दुखी-अनाथ लोग आजीवन चुनौतियों से जूझते रहते हैं। मौसम भी उनके लिए लगातार मुश्किलें पैदा करता है। इस अनवरत संघर्ष में सहायक बनने का ही नाम है सामाजिक सरोकार। जंगल महल के झाड़ग्राम जिले में आयोजित शीतवस्त्र वितरण समारोह में यह बात वक्ताओं ने कही। यूएएल बेंगाल इंडस्ट्रीज की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ठ रसायानागार विशेषज्ञ जॉनसन के.एस. ने किया। इस अवसर पर फाइबर व्यवहार पद्धित विशेषज्ञ बी.एच.एल नारायण राव तथा कारखाने के महाप्रबंधक सुनील कुमार पांडेय समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस क्रम में सांकराइल, झाड़ग्राम और खड़गपुर ब्लॉक के कुल 52 गांवों के करीब 600 गरीब व असहाय ग्रामीणों के बीच शीत वस्त्र के तौर पर कंबल का वितरण किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि सर्दी का मौसम सिर पर है। तिस पर लगातार बदलता मौसम नई मुश्किलें पैदा कर रहा है। वितरित कंबल निश्चय ही जरूरतमंदों को संबल प्रदान करेंगे। भविष्य में भी इस वर्ग की सहायता में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।