KMC Election: वार्ड 21 की भाजपा प्रार्थी पूर्णिमा चक्रवर्ती का घर-घर प्रचार

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम (KMC) के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने सभी 144 वार्डों में उम्मीदवार उतारे हैं, इनमें 50 महिलाएं और 48 युवा हैं। इनमें 21 नंबर वार्ड की भाजपा की महिला प्रार्थी पूर्णिमा चक्रवर्ती इस वार्ड में एक जानी पहचानी पूर्णकालिन समाज सेविका है। इनकी छवि भी बिल्कुल साफ और निर्विवाद है। इन्होंने कोविड-19 के दौरान इलाके के निचले तबके के लोगों के लिए हर संभव मदद पहुंचाई है। उन्हें फ्री ऑक्सीजन देने से लेकर अस्पताल पहुंचाने तक मास्क, सैनिटाइजर बांटने से लेकर लॉकडाउन के समय भोजन मुहैया करवाने तक हमेशा आम नागरिकों के साथ मौजूद रही है।

अब भाजपा ने उन्हें 21 नंबर वार्ड से अपना उम्मीदवार बनाया है, अतः पूर्णिमा चक्रवर्ती अपने वार्ड में प्रत्येक घरों का दौरा कर रही है और सभी मतदाताओं से मिल रही है। हालांकि वह इस वार्ड की एक परिचित चेहरा है और प्रत्येक परिवारों की बेटी जैसी है, अतः उन्होंने अपना नारा भी दिया है – “वार्ड 21 निजेर मेय के चाय” अर्थात 21 नंबर वार्ड अपनी लड़की को ही चाहता है। चूंकि पूर्णिमा चक्रवर्ती इस वार्ड में शुरू से ही समाज सेवा के माध्यम से सभी तबके के लोगों से जुड़ी हुई है अतः उन्हें अपार जन समर्थन भी मिल रहा है। हमारे संवाददाता द्वारा वार्ड के लोगों से बात करने पर उनके रुझानों को समझा जा सकता है और पूर्णिमा चक्रवर्ती द्वारा किए जा रहे अपने जीत के दावे को भी बखूबी समझा जा सकता है। बाकी सारी बातें तो कोलकाता नगर निगम चुनावों के बाद परिणाम घोषित होने के बाद ही समझ में आएगा। वैसे उम्मीद पर ही तो दुनिया कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 20 =