काली दास पाण्डेय, मुंबई : वायाकॉम18 स्टूडियोज़ और धर्मा प्रोडक्शंस की नवीनतम प्रस्तुति बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जुग जुग जियो’ अब प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है। ‘जुग जुग जियो’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म की खास बात यह है कि लम्बे समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद अनिल कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी पहली बार रुपहले पर्दे पर सबके सामने होगी। फिल्म में कियारा आडवाणी, वरुण धवन की पत्नी के भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में प्राजकता कोली और मनीष पॉल की भी अहम भूमिका है। सुपरहिट फिल्म ‘गूड न्यूज़’ के बाद निर्देशक राज मेहता ‘जुग जुग जियो’ के साथ फिर एक बार पारिवारिक मनोरंजन लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म फैमिली एंटरटेनर पैकेज के रूप में सिनेदर्शकों के लिए 24 जून 2022 को रिलीज होगी।