कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर कोरोना को मिलेगा बढ़ावा : जिलाशासक

उमेश तिवारी, हावड़ा : उत्तर हावड़ा के घुसड़ी में राष्ट्रीय बिहारी समाज द्वारा आयोजित समारोह के दौरान जिलाशासक मुक्ता आर्या ने कहा कि आप जहाँ कहीं भी क्यों न हो मास्क जरूर पहने क्योंकि कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर कोरोना को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हावड़ा में दुर्गापूजा, दीपावली, छठपूजा सहित अन्य पूजा शांति पूर्वक आयोजित हुई इसके लिए सभी को धन्यवाद। उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने भीड़ में उपस्थित सभी लोगों से कोरोना नियमों को मानने की अपील की।

राष्ट्रीय बिहारी समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 500 लोगों में कम्बल और शाल वितरण किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार और संस्था के चेयरमैन डॉ. हरिन्दर सिंह ने बताया कि घुसुड़ी इलाके के गरीब और जरुरतमंदों के बीच 500 कम्बल वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बिहारी समाज की अपील पर आज छठ पूजा की दो दिनों की छुट्टी दी गयी है और इसके लिए ममता बनर्जी को बहुत बहुत धन्यवाद। इस मौके पर राजेंद्र गुप्ता, विजय यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति व नागरिकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 16 =