Bengal: नयाग्राम में लापता मासूम का मिला शव, तनाव

तारकेश कुमार ओझा, झाड़ग्राम : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत नयाग्राम मे लापता मासूम बच्ची का शव खेत में गड़ा मिला। दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका से इलाके में व्यापक तनाव व्याप्त हो गया। नयाग्राम थाना के बाबूरामपाथरा गांव की बच्ची दुलाली मांडी कालीपूजा के दिन अचानक लापता हो गई। घटना के दूसरे दिन बच्ची के पिता सिंहराय ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि पड़ोसी परिवार के दो युवक बच्ची को लेकर खेत में गए थे।

शुक्रवार को ही पुलिस ने रिश्ते में चाचा लगने वाले सागुन मुर्मु को उसके एक दोस्त के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का अपना अपराध कबूल कर लिया। उन्होंने हत्या के बाद शव को खेत में गाड़ देने की बात भी बताई। रविवार को उनकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को खेत से बरामद किया। पुलिस मामले की गहन तफ्तीश में जुटी है। वाकये से इलाके में व्यापक तनाव है। स्थानीय लोग आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =