अशोक कुमार तांती, सारण-रसूलपुर : भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध गीतकार, संगीतकार कृष्णा बेदर्दी की पत्नी संध्या देवी ने रसूलपुर पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद संध्या देवी ने बताया कि गांव में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वरोजगार पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा।
कृष्णा बेदर्दी ने बताया कि रसूलपुर पंचायत का डंका भोजपुरी सिनेमा में बजता रहा है फ़िल्मी क्षेत्रों में तो संभावना है ही, हमें दूसरे स्वरोजगार के लिए भी युवाओं के साथ काम करने की आवश्यकता होगी। इसके लिए हमारे पंचायत के चाहने वाले हमारे भाई, चाचा और उनके परिवार वालों का आशीर्वाद मिले ताकि मेरी पत्नी संध्या देवी के साथ ही साथ मुझे भी सामाजिक कार्य करने का मौक़ा मिले।
जनता ने जो फ़िल्मी क्षेत्रों में हमें सहयोग किया है, उसी तरह की सहयोग के रूप में एक-एक वोट अपनी ओर अपने परिवार का देकर विजयी होने का आशीर्वाद प्रदान करें। इस अवसर पर सुभाष प्रसाद यादव, सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के पिता मंगरू यादव, गायक प्रमोद प्रेमी यादव, दीपक दिलदार, राजेश प्रसाद, पंकज लाल यादव, त्रिपुरारी पाण्डेय, चंदन व्याहुत, राजेंद्र यादव एवं सूचित यादव, भोला शर्मा, मुन्ना यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।