#Bihar: दाऊदनगर शहर के पटवा टोली मोहल्ले के 4 विद्यार्थियों ने IIT JEE Advanced 2021 में सफलता हासिल की

सतीश कुमार, दाऊद नगर : दाऊद नगर शहर के पटवा टोली मोहल्ले के 4 विद्यार्थियों ने आईआईटी जेईई एडवांस 2021(IIT JEE Advanced 2021) की परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता हासिल किया है।

सफल छात्रों में : 

  1. राहुल कुमार पुत्र- बसंत कुमार तांती जनरल रैंक 20519 व एससी रैंक 619
  2. मुकेश कुमार पुत्र- मुरारी प्रसाद तांती, जनरल रैंक -22519 एससी रैंक- 693
  3. रवि कुमार पुत्र- संदीप प्रसाद तांती, जनरल रैंक -29439 व एससी रैंक-1039 है।
  4. सोनू कुमार पुत्र- पारस प्रसाद एससी रैंक 2562

उल्लेखनीय है कि सभी छात्र बिहार के बुनकर समुदाय अर्थात पान/तांती समाज से आते हैं। कोलकाता हिंदी न्यूज़ ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करता है और इनके उज्जवल एवं स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + seven =