कोलकाता। बंगाल में कोविड-19 के 624 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार को 15,80,530 हो गई। वहीं 14 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18,977 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन से यह जानकारी मिली। बुलेटिन के अनुसार कोलकाता में सबसे ज्यादा 179 नए मामले सामने आए।
राज्य में 7,421 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि 15,54,132 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में रविवार को संक्रमण दर 2.30 फीसदी दर्ज की गई, जो कि शनिवार (2.33 फीसदी) की अपेक्षा कम थी। राज्य में स्वस्थ होने की दर 98.33 फीसदी है। बंगाल में अब तक कुल 1,86,77,183 नमूनों की जांच हुई है।