Social News : ज़रूरतमंद की सेवा ही ईश्वर की सेवा है

कोलकाता। भारत के स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष संपूर्ण होने के उपलक्ष में वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के द्वारा सेवा कार्य 59 वाँ सेवा कार्य दिनांक 12-10-21 समय सुबह 11:30 बजे मंगलवार को ग्रामीण समिति एंव बाल विकास समिति के अंतर्गत माखला उत्तरपारा बस्ती में 150 ज़रूरतमंद लोगों में राशन सामग्री एवं फल वितरण किया गया। इसके अलावा 85 नन्हे बच्चों (6 महीने से 2.5 साल) को नये वस्त्र ( ड्रेस) दुध पाउडर एवम् मच्छरदानी दी गई। दोनों सेवाओं में बच्चे और बड़े लोग सभी बहुत उत्साहित नज़र आ रहे थे।

आज का सेवाकार्य पुष्पा जी मुंदड़ा, मंजू जी मीमानी, विजय लक्ष्मी जी मोहता, वंदना जी बिनानी, कमला जी लखोटिया, रश्मि जी बंग, चंदा जी मूंदड़ा अंजुं जी चांडक, तथा पूनम जी राठी के सौजन्य से किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जी मल्ल, कार्यक्रम संयोजक श्रीमती राज जी झंवर, कार्यक्रम सह संयोजक चंद्रकला जी तापडिया, शुभांगी जी राठी, कुसुम जी मुंदडा, हावड़ा अध्यक्ष शशि जी नागौरी, हिंद मोटर अध्यक्ष प्रीति जी बियानी, मंत्री मीना जी पसारी, बाल विकास प्रदेश संयोजक भगवती जी बागडी, रश्मि जी लखोटिया की उपस्थिति में यह सेवा कार्य सम्पन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =