उच्चस्तरीय बैठक में रेल परिवहन बढ़ाने पर मंत्रणा

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : रेलवे की आय का सबसे बड़ा स्त्रोत माल ढुलाई बढ़ाने को ले मंडल मुख्यालय खड़गपुर में गहन मंत्रणा हुई। महाप्रबंधक अर्चना जोशी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक प्रभास दनसाना, प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक सतीश दुबे तथा खड़गपुर के मंडल रेल प्रबंधक मनोरंजन प्रधान समेत बड़ी संख्या में महकमे के अधिकारी उपस्थित रहे। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों में सेल के शाखा प्रबंधक एम मेनन, आरएमएल के संजय पटवारी, आईओसीएल के जीएम मार्केटिंग जी.जी. राव, आरएनसीएमओ के अपर प्रबंधक एस. बनर्जी तथा टीएम के एस.एस. बंद्योपाध्याय भी इस मंथन में शामिल रहे।

बैठक में सड़क परिवहन के समांतर रेल परिवहन खासकर माल ढुलाई बढ़ाने पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के सुझावों पर गौर करते हुए अधिकारियों ने कहा कि औद्योगिक संस्थान रेलवे के साथ ही सड़क मार्ग से भी माल ढुलाई करते हैं। इसमें रेलवे की हिस्सेदारी कैसे बढ़े, यह महकमे की प्राथमिकता है। सभी का सहयोग मिलने पर रेलवे अवश्य ही अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − eight =