Corona in Bengal : ब‍ंगाल में कोरोना संक्रमण के 752 नए मामले, 14 की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शनिवार को 752 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,56,157 हो गई। इसके अलावा 14 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 18,567 पर पहुंच गई है। मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि उत्तर 24 परगना और नदिया जिले में चार-चार जबकि जलपाईगुड़ी में तीन रोगियों की मौत हुई। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,203 है।

15,29,387 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। बीते 24 घंटे में 754 लोग ठीक हुए। ठीक होने की दर 98.28 प्रतिशत है। राज्य में अब तक 1.73 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 42,824 टीके लगाए गए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम के बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राज्य में कोविड-19 से आठ रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 5740 हो गई। संक्रमण के 499 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद 5,94,846 हो गई है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,566 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =