कोलकाता। निमतला घाट स्ट्रीट के बाद अब गार्डनरिच में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई है। समाचार दिए जाने तक दमकल की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। इस घटना के चलते ताराताला रोड को बंद कर दिया गया है। धुएं के गुबार की वजह से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोदाम में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली है।
आग में गोदाम जल कर खाक हो गया है। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किस वजह से आग लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
वहीं महाराष्ट्र के पालघर इलाके में भी शनिवार को एक इंडस्ट्रियल एरिया की रसायन और पेंट बनाने वाली एक फैक्टरी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने बताया कि, बोइसर के तारापुर एमआईडीसी में स्थित इस फैक्टरी में देर रात करीब दो बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ।