लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड से चौथा टेस्ट आज पांचवें और आखिरी दिन 157 रन से जीतने और सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के बाद कहा कि उन्हें पूरा यकीन था कि उनके सभी 10 विकेट निकाले जा सकते हैं। विराट ने मैच समाप्त होने के बाद कहा,’ टीम ने अपना एक चरित्र दिखाया जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम इस मैच में बचने की कोशिश नहीं कर रहे थे। हम यहां जीतने आये हैं।
एक कप्तान के रूप में यह मेरे लिए तीन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शनों में से एक है। आप इस विकेट को सपाट विकेट कह रहे थे। हालात गर्म थे लेकिन हम जानते थे कि हमारे पास मौका है जब जडेजा रफ में गेंद डाल रहे थे। हमारे गेंदबाज आज रिवर्स स्विंग के साथ बेहतरीन थे। हमें पूरा यकीन था कि हम इंग्लैंड के सभी 10 विकेट निकाल लेंगे।’