अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : राज्य सरकार द्वारा लागू ‘ दुवारे सरकार ‘ नामक कार्यक्रम से पूरे राज्य सहित खड़गपुर के भी विभिन्न इलाकों में कैंप लगाया गया। कैंप में हो रही असुविधा को देखते हुए आमार वामपंथी संगठन की तरफ से एसडीओ को ज्ञापन दिया गया जिसमे बहुत विषय को उल्लेखित किया गया। जिसमे कहा गया कि प्रत्येक वार्ड को देखते हुए कैंपों की व्यवस्था करनी होगी, वार्ड में उपस्थित निकटवर्ती सरकारी स्कूल में कैंप लगाने की जरूरत है ,१ ही कैंप में ३-४ वार्ड के लोगो को आजाने से भिड़ देखने को मिल रही है।
जिसमें कोरों ना के नियमो का उल्लघन हो रहा है जिससे बहुत से लोग जाने से घबरा रहे है ,कैंप के बाहर कतारो की संख्या में वृद्धि सहित लक्ष्मी भंडार योजना के लिए प्रत्येक कैंप में टेबलों की संख्या में वृद्धि का अनुरोध किया गया है। ज्ञापन को सौंपने के लिए आमरा वामपंथी संगठन की तरफ से मनोज धर, प्रहलाद पोद्दार तथा प्रदीप धर सहित अन्य नेता उपस्थित थे। मनोज धर ने बताया कि हमने कैंप में जाकर लोगो की असुविधा को देख कर ज्ञापन को तैयार कर एसडीओ के हाथ पर सौंपा है, एसडीओ ने आश्वासन दिया है जल्द ही इस विषय को देखा जाएगा और हम इस पर कार्रवाई करेंगे।