बंगाल : पिछले 24 घंटे में छह और लोगों की मौत, 101 नये मामले आये सामने

कोलकाता : बंगाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 166 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 101 और मामले सामने आये हैं।

इसके बाद बंगाल में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 2,677 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,480 रह गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि जिन छह और लोगों की मौत हुई हैं, वे कोलकाता से है।

बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि 24 घंटे में 8,668 नमूनों की जांच की गई। इस तरह अब तक 77,228 लोगों के नमूनों की जांच की गई है। वहीं शनिवार से अब तक स्वस्थ होने के बाद 67 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =