अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : लगातार बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ जैसे हालात से प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग को लेकर कृषक संग्राम परिषद की ओर से कोलाघाट के उत्तर जिंदा हाई स्कूल में एक अहम बैठक आयोजित की गईं। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष गोपाल सामंत ने की, जहां परिषद के सचिव नारायण चन्द्र नायक भी उपस्थित थें। बैठक में बाढ़ वाले इलाकों से सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
श्री नायक ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण कोलाघाट प्रखंड के बड़े इलाकों में पानी भर गया है जिसमे देउलबार , उत्तर जीनादा सहित कई गांव जलमग्न हो गए ।सड़क पर घुटने भर पानी अभी भी हैं। आज के बैठक में हमने फैसला लिया की आने वाले १३ अगस्त को बीडीओ कार्यालय में हम सब मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे और सरकार से तत्काल जलनिकासी की व्यवस्था पर ध्यान देने के लिए कहेंगे।