अमितेश, खड़गपुर : लगातार प्राकृतिक आपदाओं को नजर अंदाज करते हुए बैंक द्वारा वेतन में कटौती , बकाये रकम का भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर आईडीबीआई अंचल कार्यालय ४४ शकेस्पियार स्ट्रीट , कोलकाता में एआईटीयूसी अनुमोदित आईडीबीआई बैंक कांट्रेक्ट इम्पलायज यूनियन सदस्य कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद संबंधित अधिकारी को ग्यापन सौंपा गया।
धरना और प्रतिनियुक्ति कार्यक्रम में २ महीने के वेतन में कटौती , पीएफ का भुगतान न करना, ई एस आई का पैसा ,हर महीने वेतन से १ हजार रूपए की अन्यायपूर्ण कटौती सहित अन्य चीजों की मांगें शामिल है। ए आई यू टी यू सी के पश्चिम बंगाल राज्य सचिव अशोक दास सहित अन्य ने रैली को संबोधित किया। चार सदस्य प्रतिनिधिमडल ने बैंक के महाप्रबंधक के पास ग्यापन जमा किया।
संगठन के नेता व अध्यक्ष जग्गन्नाथ रॉय और सचिव गौरी शंकर दास ने बताया कि हमारी मांग है कि वेतन , पीएफ, ई एस आई का बकाया पैसा १० दिनों के भीतर जमा किया जाए और कर्मचारियों का अवैध तरीके से काटा गया वेतन शीघ्र ही लौटाया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम सब मिलकर आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन करेंगे।