अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : आपदाओं पर किसी का वश नहीं चलता । लेकिन आपसी सूझ – बूझ और सहयोग से उनका मुकाबला जरूर किया जा सकता है। समस्याएं हैं तो उनका समाधान भी होगा। खड़गपुर नगरपालिका वार्ड 10 स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में यह बात दलीय नेताओं ने कही। पार्टी की वार्ड कमेटी की ओर से भारी बारिश से प्रभावित लोगों में तिरपाल वितरण के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता देवाशीष चौधरी , वार्ड टी एम सी अध्यक्ष बी हरीश कुमार तथा शांतनु दास समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे । करीब ४० लोगों को तिरपाल वितरित करते हुए नेताओं ने कहा कि आगे भी जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की जाएगी।