अमितेश, खड़गपुर : लंबी प्रतीक्षा के बाद बीती रात हुई जोरदार बारिश ने रेलनगरी खड़गपुर का तापमान तो कुछ कम लिया लेकिन जगह – जगह जल जमाव से शहर का हाल – बेहाल हो गया। खड़गपुर में जगह – जगह हालात मुंबई सरीखे नजर आने लगे। जल जमाव के साथ ही तमाम नागरिक समस्याएं उभार पर रही।बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि हुई जोरदार बारिश के बाद सुबह जब स्थिति कुछ सामान्य हुई और लोग घरों से बाहर निकले तो हर तरफ पानी ही पानी देख सहम गए।
आयमा – रामनगर से लेकर छोटा टेंगरा और झपाटापुर तक में भारी जल जमाव देखा गया। खड़गपुर रेल मंडल में भी बारिश का खासा असर देखा गया। खड़गपुर – हावड़ा रेल संभाग के इंदा में रेलवे ट्रैक धंसने की सूचना है। जानकारों के मुताबिक इसी ट्रैक से कई गाड़ियां गुजरती है। बड़ा हादसा हो सकता था। सुबह मौके पर किसी ट्रेन के नहीं होने से अनहोनी टल गई। हालांकि इसी ट्रैक पर कई बिजली के खंभे उखड़ गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने रेल खंड पर ट्रेनों का आवागमन बंद कराया।